Family Identity Card, रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में परिवार पहचान पत्र (PPP) की त्रुटियां ठीक करवाने के लिए इधर- उधर भटक रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में एक बार फिर 11- 15 जुलाई तक विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें लोग अपनी फैमिली आईडी की त्रुटियां दूर करवा सकेंगे. विशेष शिविर आयोजित करने के लिए जिले में 151 जगहों को चिह्नित किया गया है. इससे पहले भी 14-22 जून तक विशेष शिविर आयोजित किए गए थे.

पात्र परिवार सुविधाओं से वंचित

बता दें कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रीड) के रिकाॅर्ड के मुताबिक जिले में परिवार पहचान पत्र की संख्या का आंकड़ा 2.45 लाख है. सबसे ज्यादा दिक्कत आय से संबंधित आ रही है. अगर किसी परिवार की फैमिली आईडी में सालाना आय 1.80 लाख से ज्यादा है तो भी वह सरकार की कई सुविधाओं से वंचित रह रहा है.

चुनाव में बन सकता है बड़ा मुद्दा

ऐसे में आमजन लगातार शिकायत कर रहे हैं कि गरीब होने के बावजूद भी फैमिली आईडी में उनकी आय ज्यादा दिखाई जा रही है. इसीलिए शासन और प्रशासन ने लोगों की आय के अलावा नाम, जन्म व दूसरी त्रुटियों को दूर करने के लिए परिवार पहचान पत्र को लेकर विशेष फोकस किया है. परेशानी से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए पोर्टल और फैमिली आईडी को कांग्रेस जहां खत्म करने की बात कह रही है तो वहीं बीजेपी इसे उपलब्धि बता रही हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बन सकता है.

इन जगहों पर लगे हैं विशेष शिविर

वार्ड स्थान
प्राथमिक स्कूल ब्राह्मणा मंडी
प्राथमिक स्कूल सैनिक कॉलोनी
मॉडल संस्कृति स्कूल इंदिरा कॉलोनी
प्राथमिक स्कूल भिवानी रोड
प्राथमिक स्कूल हरिया गेट
प्राथमिक स्कूल हनुमान कॉलोनी
मिडिल मॉडल स्कूल नजदीक बाल भवन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुखपुरा
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बोहर
गढ़ी बोहर व कन्हेली के हाई स्कूल पहरावर व बलियाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
राजकीय मॉडल आईईडी स्कूल सेक्टर- 14
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधी कैंप
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माॅडल टाउन
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पीजीआई कैंपस
मिडल मॉडल स्कूल नजदीक बाल भवन
राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिवाजी कॉलोनी
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार रोड
राजकीय प्राथमिक पाठशाला जनता कॉलोनी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधी कैंप
राजकीय माध्यमिक विद्यालय जनता कॉलोनी
राजकीय प्राथमिक पाठशाला शुगर मिल कॉलोनी
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सुनारिया कलां