धीरज चाहाल, झज्जर :
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार सोलर इन्वर्टर चार्जर पर अनुदान प्रदान कर रही है। विभाग से यह सिस्टम स्थापित करवाने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी या अंत्योदय सरल केन्दों से सम्पर्क करें। यह जानकारी डीसी श्याम लाल पूनिया ने दी। डीसी ने जनहित में योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। डीसी पूनिया ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यदि किसी घर में एक बैटरी के इन्वर्टर चार्जर लगा हुआ है तो उनके लिए 320 वॉट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर पर विभाग द्वारा 6 हजार रुपये अनुदान दिया जा रहा है। इस सोलर इन्वर्टर चार्जर की कुल कीमत लगभग 18,000 से 24,979 रुपए है। यदि किसी व्यक्ति ने दो बैटरी वाला इंवर्टर चार्जर लगा रखा है तो उनके लिए विभाग द्वारा 640 वॉट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर पर 10 हजार रुपये अनुदान दिया जा रहा है। इस चार्जर की कुल कीमत लगभग 28,000 से 39,792 रुपए है। यह सोलर चार्जर आपके घर के इन्वर्टर पर लगी हुई बैटरी को चार्ज करके बिजली की सप्लाई को सुनिश्चित रखता है तथा दिन के समय पूर्ण रूप से बैटरी को चार्ज रखेगा। उन्होंने बताया कि यह चार्जर सिस्टम उनके लिए बहुत लाभदायक है, जहां बिजली की सप्लाई लगातार नहीं होती है। चार्जर सिस्टम के लिए आॅनलाईन आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है। आनलाईन आवेदन करवाते समय आधार कार्ड, सोलर पैनल लगवाने के स्थल के फोटो आवश्यक होगी। ये सभी सिस्टम पैनल बद्ध कंपनियों से ही लगवाने पर अनुदान राशि मिलेगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय, लघु सचिवालय फेज 2, द्वितीय तल पर अथवा दूरभाष नम्बर 01251-252540 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.