Maruti S-Presso STD: एक लाख की Down Payment के बाद ले आएं Maruti S-Presso STD वेरिएंट

0
59
Maruti S-Presso
Maruti S-Presso

नई दिल्‍ली, Maruti S-Presso STD: भारतीय बाजार में पांच लाख रुपये से कम कीमत पर उपलब्‍ध कारों की लिस्‍ट में Maruti S-Presso भी शामिल है। अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट STD को खरीदकर घर लाने का मन बना रहे हैं और एक लाख रुपये की Down Payment करने के बाद इसे घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

4.26 लाख रुपये है कीमत

Maruti की ओर से S-Presso के बेस वेरिएंट STD को 4.26 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इस हैचबैक को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 18 हजार रुपये आरटीओ और करीब 20 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के साथ ही Fastag, MCD और स्‍मार्ट कार्ड के 5485 रुपये देने होंगे। जिसके बाद Maruti S-Presso STD on road price करीब 4.70 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगा।

5957 रुपये की EMI

अगर इस हैचबैक के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की Down Payment करने के बाद आपको करीब 3.70 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 3.70 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 5957 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

1.30 लाख रुपये महंगी पड़ेगी कार

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 3.70 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 5957 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti S-Presso के STD वेरिएंट के लिए करीब 1.30 हजार रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब छह लाख रुपये हो जाएगी।