पोर्टल के माध्यम से लें सरकारी योजनाओं की जानकारी : अतिरिक्त उपायुक्त

0
191
Get information about government schemes through the portal: ADC
Get information about government schemes through the portal: ADC
  • जिला सचिवालय में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
  • शिविर में 1500 से ज्यादा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उठाया लाभ
  • पोर्टल ने खत्म की गांव से शहर तक की दूरी
  • एक ही छत की नीचे सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं की जानकारी

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत:  सरकार की ऑनलाईन सुविधाओं को लेकर जिला सचिवालय में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतिम दिन जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पोर्टल के माध्यम से संचालित की जा रही सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पोर्टल के माध्यम से लोगों को सरकारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इन पोर्टल से लोग अब घर बैठें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पात्र लोगों को उनके घर पर दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ शीघ्र देना सुनिश्चित करें।

 

अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अब आमजन को अपने काम करवाने के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं एक ही छत की नीचे उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्राम स्तर, तहसील व उपमण्डल स्तर पर अंत्योदय सरल केन्द्र खोले गए हैं वहां आम व्यक्ति इन पोर्टलों के माध्यम से सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण में पहुंचे शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों को कहा कि अभी कुछ इन ऑनलाईन पोर्टल की जानकारी से अनभिज्ञ हैं। ऐसे में विभाग के प्रतिनिधि लोगों को सही रास्ता दिखाने में मद्द कर सकते हैं।

अधिकारियों व प्रतिनिधियों को पोर्टल कैसे काम करता हैं के बारे में जानकारी दी

कार्यशाला में प्रशिक्षण देने पहुंचे क्रिड पंचकुला के सिस्टम कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार नोनी ने बताया कि इस 5 दिवसीय शिविर में उन्होंने 1500 के करीब विभिन्न विभागों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों को पोर्टल कैसे काम करता हैं के बारे में जानकारी दी ताकि वे ग्राम स्तर पर लोगों को पोर्टल से संबंधित जानकारी दे सकें। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से सरकार की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। हमें जब तक पोर्टल की जानकारी नहीं होगी हम उनका लाभ नहीं ले सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न विभागों में संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षा विभाग के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे।