कंसीलर से पाएं चमकती व बेदाग त्वचा

0
296
Get glowing and flawless skin with concealer
Get glowing and flawless skin with concealer

आज समाज डिजिटल, अंबाला :
हर महिला के चेहरे पर कुछ दाग धब्बे तो होते ही हैं और उन्हें गायब करने के लिए जरूरी है कंसीलर. दरअसल कंसीलर वह ब्यूटी प्रोडक्ट है जिस की मदद से आप अपने चेहरे के छोटेमोटे दाग धब्बों, असमान रंगत या पिगमेंटेशन, बर्थ मार्क्स, सन टैन, काले निशान, आंखों के नीचे काले घेरे और झुर्रियां को कुछ समय के लिए चेहरे से हाइड करने या छिपाने में सफल हो सकती हैं कंसीलर के बिना फ्लॉलेस और स्मूथ मेकअप संभव नहीं. .

क्रीम कंसीलर

इस कंसीलर का टेक्सचर क्रीमी होता है. क्रीमी होने के कारण यह हमारे चेहरे के दाग धब्बों और काले घेरों को अच्छे से कवर करने में हमारी मदद करता है. क्रीम कंसीलर को ऑयली टू नॉर्मल स्किन वाले आसानी से उपयोग में ला सकते हैं.

लिक्विड कंसीलर

इस कंसीलर का टेक्सचर लिक्विड होता है. यह आसानी से यह हमारी त्वचा पर ब्लेंड हो जाता है और यह काफी लाइट वेट भी होता है. लिक्विड होने के कारण ये त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं. लिक्विड कंसीलर ड्राई टू कंबीनेशन स्किन वालों के लिए बेहतर होता है क्योंकि यह रूखी त्वचा को नमी देता है.

पेन कंसीलर

पेन कंसीलर दाग धब्बों, मुहांसों ,काले घेरों को छुपाने के लिए सब से अच्छा माना जाता है. इस कंसीलर को लगाना बहुत आसान है और साइज में छोटा होने के कारण इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार करवाने वाले आरोपियों व दुकान मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम बना पुलिस जवान की आत्महत्या का कारण

यह भी पढ़ें : सरकार द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए पशुपालकों को दिया जा रहा है अनुदान:शांतनु

Connect With Us: Twitter Facebook