Get floor test done on Tuesday, otherwise you will not have majority: Governor: मंगलवार को फ्लोर टेस्ट कराएं, नहीं तो मान लेंगे आपके पास बहुमत नहीं है:राज्यपाल

0
280

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में कई रंग दिख रहे हैं। एक ओर जहां स्पीकर की ओर से आज मध्य प्रदेश की विधान सभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है वहीं दोपहर होने के बाद खबर आई की राज्यपाल लालजी टंडन ने राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा कि वे 17 मार्च (मंगलवार) को विधानसभा में शक्ति परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) कराएं और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि आपके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है। इस संबंध में राज्यपाल ने कमलनाथ को एक पत्र लिखा है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने 106 विधायकों को लेकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल लालजी टंडन के विधायकों की परेड कराई। साथ ही शिवराज सिंह चौहान भाजपा के पास बहुमत का दावा करते हुए राज्यपाल से शक्ति परीक्षण करवाने की मांग की। शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि ”कमलनाथ सरकार बहुमत खो कर अल्पमत में आ चुकी है और इसलिए राज्यपाल ने उसे आज 16 तारीख को ही राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया था।” भाजपा ने इस अवसर पर उपस्थित 106 भाजपा विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित शपथपत्र भी राज्यपाल को सौंपा।