अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तत्काल करवाएं एफआईआर : उपायुक्त अनीश यादव

0
223
Get FIR done immediately against illegal miners: Deputy Commissioner Anish Yadav
Get FIR done immediately against illegal miners: Deputy Commissioner Anish Yadav
  • अवैध खनन से जुड़े 19 वाहनों को किया गया जब्त, उपायुक्त ने ली टास्क फोर्स की बैठक
    प्रवीण वालिया, करनाल, 13 मार्च :
    उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय में अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने खनन विभाग को निर्देश दिए कि जिस जमीन पर अवैध खनन होने की सूचना मिलती है, उसके मालिक के विरूद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज कर्रवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे लोगों पर तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने फरवरी माह के दौरान अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व यमुना के किनारे से किए जा रहे अवैध खनन पर पुलिस और खनन विभाग मिलकर सख्त से सख्त कार्रवाई करे। आरोपियों को वाहनों को जब्त किया जाए, उन पर जुर्माना लगाया जाए और एफआईआर भी दर्ज करवाई जाए। जिन क्षेत्रों में रात के समय खनन किया जा रहा है, वहां पर रात में चैकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि बल्हेड़ा के किसान जावल ने 42 लाख रूपये की रिकवरी जमा नहीं करवाई है तो इनके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

अवैध खनन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे खनन विभाग की टीम

उपायुक्त अनीश यादव ने खनन विभाग विभाग को निर्देश दिए कि अवैध खनन की जानकारी मिलते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई करे। बैठक के दौरान जिला खनन अधिकारी भूपेन्द्र ने बताया कि फरवरी माह के दौरान अवैध खनन से जुड़े 19 वाहनों को जब्त किया गया है। जिनमें से एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई, 7 को नोटिस जारी हो चुके है तथा शेष को भी जल्द नोटिस जारी कर दिए जाएंगे। खनन विभाग की टीम लगातार चैकिंग अभियान चला रही है।

सचिवालय में हर समय मौजूद रहता है पुलिस स्टाफ, जहां भी रेड करनी हो तत्काल सूचना दे खनन विभाग: एसपी

बैठक में मौजूद एसपी गंगाराम पूनिया ने खनन विभाग को आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग निरंतर उनका सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में हर वक्त करीब 30 पुलिस कर्मचारियों का स्टाफ मौजूद रहता है, खनन विभाग को जब भी कहीं छापेमारी करनी है, उन्हें तत्काल सूचना मुहैया करवाई जाए, पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध माईनिंग से जुड़े अब तक पकड़े गए वाहनों के बारे में स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों के मामलों का निपटारा हो चुका है, के अलावा शेष के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

ये रहे मौजूद

बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम इंद्री राजेश पुनिया, आरटीए विजय देशवाल, जिला खनन अधिकारी कमलेश व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :सरकार ने बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखकर उनकी पैंशन में बढ़ोतरी करने का बहुत अच्छा निर्णय लिया

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

यह भी पढ़ें :ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 17 मार्च को

Connect With Us: Twitter Facebook