महामारी से बचाव के लिए सभी लगवाएं टीका : डॉ. अनिलजीत त्रेहान

0
400

संजीव कुमार,रोहतक :

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 673353 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 25561 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 16745 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 325096 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 160395 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 145526 डोज लगाई जा चुकी है। डॉक्टर त्रेहान ने बताया कि आज कोविशिल्ड की 13216 व को-वैक्सीन की 1372 डोज लगाई गई।
आज 12 स्थानों पर लगेगा वैक्सीनेशन कैंप :-
जिला टीकाकरण अधिकारी अनिलजीत त्रेहान ने बताया एमडीयू, जैनजति, सतिभाई साईदास, बीपी जैन, जेआर किसान कॉलेज, जैन स्थानक, डीएलएफ पार्क, माता मंदिर, अम्बेडकर पार्क, कोर्ट कॉम्पलेक्स, बाबा बालक पुरी सर्कूलर रोड़, सुनारिया चौक धर्मशाला व दुर्गा कॉलोनी में शिविर आयोजित किये जायेगे। उन्होंने उपरोक्त क्षेत्रों के आसपास के लोगों से अपील की कि वे अपने नजदीकी शिविर में पहुंचकर महामारी से बचाव का टीका अवश्य लगवाये।