रचनात्मक रचनाएं प्रकाशित करवाएं : महिंद्रा

0
340

कैबिनेट मंत्री ने स्व. अशोक बंसल के काव्य-संग्रह का विमोचन किया
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने लोक संपर्क से जुड़े पेशेवरों को अपनी-अपनी साहित्यक रचनाओं को कविता, गद्य-शैली व कहानियों के रूप में प्रकाशित कराने की अपील की जिससे उनकी रचनात्मक रचनाओं को पाठकों और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत के तौर पर संभाला जा सके। यहां पंजाब भवन में पूर्व डिप्टी डायरेक्टर स्व. अशोक बंसल के 72वें जन्मदिवस के मौके पर उनके द्वारा लिखी हिंदी पुस्तक यादों का सरमाया का विमोचन करते हुए महिंद्रा ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र से संबंधित पेशेवरों के पास जमीनी स्तर पर लोगों के साथ संबंध बनाने का अच्छा तजुर्बा और महारत होती है। इसके अलावा वह अक्सर जिंदगी की तल्ख सच्चाइयों और वास्तविक स्थितियों के साथ नजदीकी से रूबरू होते रहते हैं, जिनको कविताओं या किस्सों के रूप में स्पष्ट तौर पर प्रकट किया जा सकता है। अशोक बंसल की पत्नी योगसृष्टा बंसल को उनकी बेटियों प्रियंका और अंकिता के साथ अपने पति की कविताओं के संग्रह को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की इस विलक्षण पहलकदमी के लिए बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि अशोक बंसल को उनके जज्बातों की रचनात्मक अभिव्यक्ति और लोक संपर्क विभाग में तीन दशकों के लंबे कार्यकाल के दौरान जीवन भर के तजुर्बों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। समारोह में लोक संपर्क विभाग की अतिरिक्त सचिव डॉ. सेनू दुग्गल, मुख्यमंत्री के उप-प्रमुख सचिव गुरिंदर सिंह सोढी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त डायरेक्टर (प्रेस) डॉ. उपिंदर सिंह लांबा, डॉ. अजीत कंवल सिंह, रणदीप सिंह आहलूवालिया (दोनों ज्वाइंट डायरेक्टर), राज्यपाल के डिप्टी डायरेक्टर (लोक संपर्क) शिखा नेहरा, स्थानीय निकाय मंत्री की सचिव राजेश कुमारी, लोक संपर्क अधिकारी करन मेहता और कुलतार मियांपुरी शामिल थे। इस समागम में पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टरों डॉ. मेघा सिंह शेरगिल और साधु सिंह बराड़ सहित पूर्व एपीआरओ प्रेम विज, पंजाब यूनिवर्सिटी के लोक संपर्क विभाग के पूर्व डायरेक्टर संजीव तिवारी और 6वें वित्त आयोग के चेयरमैन के ओएसडी सुनील जंड भी मौजूद थे।