14 अगस्त से पहले लगवाएं कोरोना वैक्सीन : एसडीएम

0
414

आज समाज डिजिटल, मनाली:
एसडीएम मनाली डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि उप मंडल मनाली के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए वैक्सीन का टीका जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर के जिन लोगों ने कोरोना का टिका नहीं लगाया है वो 14 अगस्त शाम चार बजे तक टिका लगा लें। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त शाम तक 100 प्रतिशत आवादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज हर हाल में पूरी करनी है। एसडीएम ने कहा कि उप मंडल मनाली में सभी लोगों को वेक्सीनेट करने के लिए सारी तैयारी कर ली है।
कोरोना वैक्सीन प्रचूर मात्रा में उपलव्ध है। सभी पात्र व्यक्तियों को वेक्सीनेट किया जा रहा है। सभी डिस्पेंसरी और अस्पतालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों सहित पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों, वार्ड सदस्यों से आग्रह किया कि वो भी अपने अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना का टिका लगाने को प्रेरित करें और जो लोग छूट गए हैं उन्हें टिका लगवाने में मदद करें। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वो एक जिम्मेदार व जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए टीका लगाएं।