सभी कराएं कोरोना रोधी वैक्सीनेशन

0
357
Minister Kamlesh Dhanda
Minister Kamlesh Dhanda

कैथल। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि सभी व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए। कोरोना ने विश्व को हिलाकर रख दिया है। हमारे लिए फक्र की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने कम समय में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन तैयार करवाई है। इस दवाई के बारे में जो भी भ्रांतियां थी, वो दूर हो चुकी है। सभी को आगे आकर टीकाकरण करवाना चाहिए। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सीएचसी राजौंद में आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत बोल रही थी। उन्होंने कहा कि राजौंद क्षेत्र में अब तक लगभग 28 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है, जितने भी क्षेत्र भी हैल्थ सैंटर हैं, सभी में टीकाकरण किया जा रहा है। इस कार्य में सामाजिक संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही है। गत 21 जून से 18 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के सभी व्यक्तियों को मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है। जगह-जगह पर विशेष शिविरों के माध्यम से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आह्वद्दान किया कि अपने नजदीक जहां भी शिविर लगे तो टीकाकरण जरूर करवाएं। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नही है। जल्द ही सभी गांवों, वार्डों में टीकाकरण कैम्पों के आयोजन की योजना बनाई जा रह हैं, ताकि सभी व्यक्तियों का टीकाकरण हो सके, क्योंकि कोरोना पर शिकंजा कसने में वैक्सीन महत्वपूर्ण हथियार है। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता तुषार ढांडा, दिलावर सिंह, गुड्डद्दी राणा, डॉ. संदीप सिंह, नीरज, राजबीर सिंह, सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने सुनी जन समस्याएं

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अपने राजौंद के दौरे के दौरान नगर पालिका भवन में आमजन की शिकायतें भी सुनी और अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की जो भी मूलभूत समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। किसी कार्य को पूरा करने में अगर कोई तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्तियों को उसके बारे में विस्तार से समझाएं, ताकि समस्या का निराकरण तय मापदंडों के अनुसार हो सके। शिकायतों को दूर करने में किसी भी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए। अधिकारी व कर्मचारी अगर जान-बुझकर समस्या दूर करने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।