Panipat News: जर्मनी के सांसद ने मंत्री महीपाल ढांडा से शिक्षा नीति पर की चर्चा

0
135
जर्मनी के सांसद ने मंत्री महीपाल ढांडा से शिक्षा नीति पर की चर्चा
Panipat News: जर्मनी के सांसद ने मंत्री महीपाल ढांडा से शिक्षा नीति पर की चर्चा

पानीपत पहुंचे भारतीय मूल के सांसद राहुल कांबोज
कुरुक्षेत्र के लाडवा के रहने वाले है कांबोज
Panipat News (आज समाज) पानीपत: गत दिवस भारतीय मूल के जर्मनी के सांसद ने पानीपत पहुंच कर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच शिक्षा नीतियों को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। वहीं सांसद राहुल कांबोज ने शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को जर्मनी आने का न्यौता भी दिया। इस दौरान दोनों के बीच आपसी संबंधों पर भी चर्चा हुई। आपको बता दे कि जर्मनी के सांसद राहुल कांबोज मूल रूप से कुरुक्षेत्र के लाडवा के रहने वाले है। काफी समय पहले उनका परिवार जर्मनी में जाकर बस गया था।

आज राहुल कांबोज जर्मनी में सांसद है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल कांबोज ने बताया कि जर्मनी में भी भारत की तरह की लोकतंत्र है। जर्मनी में भी दो प्रकार के एमपी के लिए चुनाव होते है। जिनमें एक नेशनल लेवल और दूसरा स्टेट लेवल होता है। हम स्टेट लेवल पर काम करते हैं। वहां हैसल स्टेट की फ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल सिटी है, जिससे मैंने सीट जीती है। ये हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है कि भारत की मिट्टी के आशीर्वाद से जर्मनी पहुंच कर निर्वाचित हुए और वहां काम करने का मौका मिला।

हरियाणा के युवाओं में शिक्षा का आदान-प्रदान होना चाहिए

वहीं, मुलाकात के बारे में मंत्री महीपाल ढांडा ने बताया कि मेरी सांसद से वहां और हरियाणा के एजुकेशन सिस्टम को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई है। सांसद ने मुझे जर्मनी भी आमंत्रित किया है। कहा है कि वहां आकर देखें कि किस तरह का एजुकेशन सिस्टम है। कहा है कि वहां के सिस्टम से यहां क्या नया किया जा सकता है, उस पर विचार किया जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि हम सरकार को इसका प्रस्ताव भेजेंगे। इस पर क्या निर्णय लिया जाएगा, वो बाद की बात है। हरियाणा के युवाओं में शिक्षा का आदान-प्रदान होना ही चाहिए, इसकी जरूरत भी है।

यह भी पढ़ें : नायब सैनी पूर्ण बहुमत के सीएम: ओपी धनखड़