नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आरपीएस कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों को शनिवार को ढोसी पहाड़ी के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. हेमन्त कुमार ने बताया कि यह पहाड़ी एक दुर्लभ ज्वालामुखी होने के कारण उत्तर भारत के मैदानी हिस्से में पाई जाने वाली विशिष्ट भौगोलिक संरचना है। छात्रों को इसके आकार, पत्थरों के प्रकार एवं स्वरुप के साथ-साथ यहां पनपी वनस्पति विविधता और अन्य विशेषताओं से अवगत कराया गया। इसकी चट्टानों में गंधक की उपयुक्त मात्रा से गंधक-जल से बना जलाशय छात्रों के लिए खासा कौतूहल का विषय रहा।
जल के कारण चर्म रोगों के उपचार
यह जलाशय अपने गंधक विशेषताओं वाले जल के कारण चर्म रोगों के उपचार में बड़ा सहायक माना जाता हैं इसके इसी भौगोलिक महत्त्व ने इसे सांस्कृतिक पहचान दे दी है। इसके अलावा पहाड़ी के शीर्ष पर बने च्वन ऋषि का आश्रम व पहाड़ी के शीर्ष (क्रेटर) में मृदा संस्तर विकास भी छात्रों के विशेष रुचि का विषय रहा। भ्रमण के लिए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. देवेन्द्र कादयान ने बस से बच्चों को रवाना किया। यह भ्रमण भूगोल के अध्यापक अनिल कुमार एवं चारु यादव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस भ्रमण के सफल समापन पर कॉलेज डॉयरेक्टर डॉ. महेश यादव, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव, प्रिंसिपल डॉ. देवेन्द्र यादव, डीन डॉ. यशपाल शर्मा, पीजी हैड वाईपी सिंह ने बधाई दी।
ये भी पढ़ें : किड्स गार्डन ए प्ले स्कूल में हुआ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन