Aaj Samaj (आज समाज), General Secretary Sunaina Chautala,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने गुरुवार को महेंद्रगढ़ में महिला सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा की आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चूका है। हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है अभिभावक स्कूल, कॉलेज में बेटियों को भेजने पर चिंतित रहते है। उचाना कॉलेज की घटना का जिक्र करते हुए कहा की यह सरकार की जिम्मेवारी बनती है की बेटियों को सुरक्षा प्रदान करे। उन्होंने 31 दिसम्बर को उचाना में प्रदेश स्तरीय महिला आक्रोश सम्मलेन में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया। सुनैना चौटाला ने कहा की मौजूदा सरकार आय को आधार बना कर बुजुर्गों की पेंशन काटने का काम कर रही है वहीं इनेलो सरकार बनने पर 60 वर्ष आयु को आधार मान कर पेंशन 7500 रुपये दी जाएगी और हर ग्रहणी को एक सिलेंडर निशुल्क देंगे।

महिला सम्मेलन में उपस्थित महिलाएं।

हर महिला को घर की रसोई सुचारु रूप से चलाने के लिए 1100 रुपये प्रति माह देंगे। उन्होंने सरकार पर झूठ बोल कर वोट लेन का आरोप लगाते हुए कहा की सरकार ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था जो पूरा नहीं किया वही नोट बंदी से कला धन वापस नहीं आया, बल्कि सारा देश परेशान हुआ। उन्होंने कहा की युवा बेरोजगारी से ग्रस्त है और नशे व अपराध की तरफ जा रहा है इनेलो सरकार बनने पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम फिर से शुरू किया जायेगा जिससे आपकी समस्याओं का समाधान तुरंत होगा।

इस अवसर पर जिला प्रधान सुरेंदर कौशिक ने कहा की आज महेंद्रगढ़ जिले की हालत बहुत खराब हो चुकी है जिसके लिए पांच बार के विधायक रामबिलास शर्मा व चार बार के विधायक राव दान सिंह जिम्मेदार है दोनों के 45 साल बनते है जिन्होंने कोई काम नहीं करवाया। इनेलो की सरकार बनने पर अभय सिंह चौटाला ने वादा किया है की हर घर के एक युवा को सरकारी नौकरी देंगे। बैठक में सैकड़ो महिलाओं ने उपस्थिति दिखाई, मंच संचालन जिला प्रवक्ता नवनीत सिंह ढिल्लों ने किया।

इस अवसर पर कृष्णा जांगड़ा, सतोष देवी, एकता कौशिक, राजबाला, कविता सोनी, कृष्णा गौड़, लक्ष्मी सैनी, रामा स्वामी, मालती देवी, लीलावती, सरला देवी, कमलेश देवी, पूजा सैनी, हिमानी जांगड़ा, पूनम, बिल्लू चेयरमैन, छंगाराम खेरकी, युवा जिला प्रधान दीपक यादव, वेदप्रकाश नम्बरदार, लाल सिंह बसई, कृष्ण पाली, अमर सिंह जांगड़ा, सतपाल उन्हाणी, महाबीर सैनी, ब्रहमदत्त बाल्मीकि, अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Jan Samvad Sankalp Yatra : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा भगड़ाना व रिवासा पहुंची

यह भी पढ़ें  : Department of Journalism and Mass Communication : गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए कड़ी मेहनत करें शोधार्थी- प्रो. मनोज दयाल

Connect With Us: Twitter Facebook