Aaj Samaj (आज समाज),General Meeting Of Zilla Parishad On 27th October,पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर शुक्रवार के दिन जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित जनहित एजेंडे को लेकर जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में पिछली सामान्य बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, राज्य वित्त वर्ष 2022- 2023 के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों की नवीनतम प्रगति एवं प्रशासनिक स्वीकृति उपरांत खर्च राशियों की अदायगी की प्रगति पर विचार-विमर्श किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में राज्य वित्त आयोग वर्ष 2023-2024 में प्राप्त ग्रांटों की प्रथम तिमाही के विरूद्ध कार्य स्वीकृत करवाने बारे विचार-विमर्श होगा। पंद्रहवें वित्त आयोग की ग्रांटों में वित्त वर्ष 2022- 2023 में प्राप्त ग्रांटों की दूसरी किस्त के विरुद्ध कार्य स्वीकृत करने बारे, जिला परिषद एवं डीआरडीए के अधीन संचालित अन्य योजनाओं की प्रगति एवं वित्त वर्ष 2023-24 हेतु आगामी प्लान में भागीदारी को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। कई अन्य एजेंडे भी बैठक के समय प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त ने सामान्य बैठक को लेकर सभी अधिकारियों व जिला परिषद के सदस्यों को बैठक में समय पर पहुंचने की अपील की ताकि परिषद की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित हो सके।