मॉडर्न स्कूल में सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
277
General knowledge quiz competition organized in Modern School

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
नेता जी सुभाष चंद बोस की जयंति अवसर पर सोमवार को मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा दूसरी से पाचवीं तक के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

नेताजी सुभाषचंद की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि की अर्पित

उक्त जानकारी देते हुए प्राइमरी विंग हैड राकेश श्योपूरा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मिलकर अमर शहीद नेताजी सुभाषचंद की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद कक्षा दूसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के बीच सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन पांच राउंड में किया गया। जिसमें टीम ‘ई‘ से नक्ष, सारा तथा आयुष की टीम ने प्रथम, टीम ‘एफ‘ से पियांशी, लक्ष्य तथा आयुष की टीम ने द्वितीय तथा टीम ‘ए‘ से सौरभ, प्रतीक व मधु की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान निणार्यक मंडल की भूमिका विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तंवर व डीपीई सुभाष चंद ने बखुबी निभाई वहीं स्कोरर की भूमिका में मंजू यादव ने निभाई।

इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर हुक्मसिंह तंवर ने बताया कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था तथा 18 अगस्त 1945 को उनका निधन हो गया था। उन्होंने देश के आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी ओजस्वी विचारों के माध्यम से उन्होंने देश के युवाओं में आजादी की क्रांति की जो लो प्रज्ज्वलित की जिसकी बदौलत देश के हजारो युवा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ खड़े होकर बिटिश सरकार को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया, इसलिए हमें अमर शहिदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित था।

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी आज से

ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल

ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन

Connect With Us: Twitter Facebook