Haryana News: जनवरी में हो सकते है हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव

0
230
जनवरी में हो सकते है हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव
Haryana News: जनवरी में हो सकते है हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव

2.84 लाख सिखों ने मतदाता सूची में नाम करवाए पंजीकृत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव करवाने से संबंधित सभी तैयारी प्रगति पर हैं। कमेटी के लिए चालीस वार्ड बनाए गए हैं तथा लगभग दो लाख चौरासी हजार सिखों ने उक्त चुनाव के लिए मतदाता सूची में अपने नाम पंजीकृत करवाए हैं। हरियाणा के गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो आज तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची में अपना नाम मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं करवा पाया है, वह अब भी उक्त कमेटी की मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है।

मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए आवेदन (इस कार्यालय द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी होने तक) संबंधित वार्ड के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकता है तथा उसके बाद चुनाव संपन्न होने तक आवेदन संबंधित उपायुक्त को प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कार्यक्रम जनवरी, 2025 माह में आयोजित किए जाने की संभावना है। चुनाव की सही तारीख की घोषणा चुनाव कार्यक्रम जारी करते समय की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ढाबों पर नहीं रूकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें: अनिल विज