Aaj Samaj (आज समाज), General Elections 2024 PM Rally, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड और बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। झारखंड के पलामू स्थित चियांकी एयरपोर्ट मैदान में बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और इंडी गठबंधन पर हमला बोला। वहीं बिहार के दरभंगा स्थित राज मैदान में प्रधानमंत्री ने बीजेपी के उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर के समर्थन में जनसभा करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।

भीड़ ने कांग्रेस और जेएमएम को दिन में दिखाए तारे

पलामू में रैली में मौजूद जनसमूह को देखकर मोदी ने कहा कि आपने कांग्रेस और जेएमएम को दिन में ही तारे दिखा दिए। उन्होंने कहा कि ये शहीद नीलांबर और पीतांबर की धरती है और यहां आने वाली माताओं-बहनों का प्यार और आशीर्वाद मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। पीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार को कमजोर बताते हुए देश में फिर एक बार मजबूत सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस और राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो पर जनता की जायदाद को हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

जेएमएम-कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी की

इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, जेएमएम-कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी की है। संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं। ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जाएंगे।

मोदी ने कहा, मैं आज भी पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे बनाकर यहां भेजा था। उन्होंने कहा, मोदी मौज करने के लिए नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है। यानी मेरा लक्ष्य देश के लोगों की सेवा करना है। पीएम ने कहा, मैं तो 10 सालों से शान से सरकार चला रहा हूं। सच तो यह है कि मोदी ने विपक्षियों के चेहरे से नकाब उतार दिया है। कांग्रेस तुष्टिकरण करती है। कांग्रेस को मुस्लिम वोट बैंक दिखाई देता है, जबकि बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है।

हमें बिहार को लालटेन के दौर में वापस नहीं जाने देना है

पीएम ने दरभंगा में कहा, हमें बिहार को लालटेन के दौर में वापस नहीं जाने देना है। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली वाले शहजादे एक नई बात लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, हमारे परिवार में मां-बाप अपने बच्चों के लिए कुछ न कुछ बचाते हैं। एक घर बना दूं, गाड़ी और खेत खरीद कर दे दूं ताकि बच्चों काम आ जाएगा। हर मां-बाप की इच्छा होती है कि बच्चों को कुछ देकर जाए। यह कांग्रेस ऐसा कानून बनाना चाहती है कि उससे आपके मां-बाप की संपत्ति आपको नहीं मिल पाएगी। आधी संपत्ति कांग्रेस की सरकार छीन लेगी। ये लोग 55 प्रतिशत टैक्स पर फतवा लेकर आए हैं। प्रधानमंत्रीने लोगों से पूछा, क्या आप अपनी कमाई किसी कांग्रेस और राजद वालों को लूटने देंगे क्या?

आरक्षण में नहीं होने दूंगा कोई हेरफेर

पीएम मोदी ने कहा कि जब देश का संविधान बन रहा था, तब यह तय किया गया था कि धर्म के आधार पर किसी को भी आरक्षण नहीं दिया जाएगा। अब कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी सब मिलकर आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में डाका डालकर उसे धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते हैं। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि जब तक वह जिंदा है, तब तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण में रत्तीभर भी हेरफेर नहीं होने देंगे।

जनता के वोट से जमींदोज हुई 370 की दीवार

प्रधानमंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आए दिन खतरे की घंटी बजती रहती थी। जम्मू कश्मीर का क्या होगा चिंता रहती थी। बम धमाके-गोला बारूद, कश्मीर से यही सुनाई देता था। लेकिन देश की जनता के वोट की ताकत ने 370 की दीवार को जमींदोज कर दिया। जनता के एक-एक वोट की बदौलत ही आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

वोट की बदौलत ही आतंकवाद पर लग रही लगाम

पीएम मोदी ने कहा, पहले कोई ऐसा दिन नहीं था जब हमारे नौजवान सीमा पर शहीद न होते हों। तिरंगे में लिपटकर उनके पार्थिव शरीर न आते हों। आपके वोट की ताकत से ये बंद हो गया। एक वो स्थिति थी जब कांग्रेस सरकार आतंकी हमले के बाद दुनिया भर में जा-जाकर रोती थी। आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया भर में जाकर रो रहा है। बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook