General Elections 2024: अगले सप्ताह हो सकता है  लोकसभा चुनाव की तारीखों ऐलान

0
166
General Elections 2024
अगले सप्ताह हो सकता है  लोकसभा चुनाव की तारीखों ऐलान

Aaj Samaj (आज समाज), General Elections 2024, नई दिल्ली: चुनाव आयोग अगले सप्ताह किसी भी दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। 14-15 मार्च को तारीखों के ऐलान की उम्मीद है। आयोग चुनावों की तैयारियों को लेकर जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है।

2019 की तरह 7 चरणों में कराए जा सकते हैं इलेक्शन

सूत्रों के अनुसार 2019 में लोकसभा चुनावों की तर्ज पर ही इस बार भी 7 चरणों में ही चुनाव कराए जा सकते हैं। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पहले चरण के लिए मतदान हो सकता है। फिलहाल इलेक्शन कमीशन की टीम आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के मकसद से इन दिनों कई राज्यों के दौरे पर हैं। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग की टीम अभी पश्चिम बंगाल में है और इसके बाद बाद टीम उत्तर प्रदेश, फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी।

निर्वाचन अधिकारी 13 मार्च तक पूरा कर लेंगे राज्यों का दौरा

निर्वाचन अधिकारी 13 मार्च तक राज्यों का दौरा पूरा कर लेंगे और इसके बाद ही तारीखों का ऐलान हो सकता है। आयोग की टीम दौरे के दौरान सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रही है। आगामी लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए चुनाव आयोग इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीति दल भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। तारीखों की घोषणा से पहले ही कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, अंबरीश डेर और मोढवाडिया बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले अंबरीश डेर और वरिष्ठ विधायक अर्जुन मोढवाडिया मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रहे अंबरीश, मोढवाडिया व अन्य ने बीजेपी की सदस्यता ली। अंबरीश और मोढवाडिया ने सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ‘बहिष्कार’ करने के पार्टी के निर्णय पर आक्रोश प्रकट करते हुए इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook