सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

0
241
General Election Supervisor Monika Malik inspected polling booths
General Election Supervisor Monika Malik inspected polling booths

इशिका ठाकुर,करनाल :
हरियाणा पंचायत चुनाव – 2022 के आम चुनाव के तहत चुनाव प्रक्रिया के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए शनिवार को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक आईएएस द्वारा नीलोखेड़ी ब्लॉक के गांवों का दौरा किया गया। उन्होंने सबसे पहले गांव सुल्तानपुर के बूथ नंबर 53 व 54, भैनी कला में बूथ नम्बर 52, भैनी खुर्द के बूथ नम्बर 50 व 51, शामगढ़ में बूथ नंबर 42, 43, 44, 45, 46 व 47, तखाना में बूथ नंबर 64, 65, 66 व 67, रायपुर रोड़ान में बूथ नंबर 6 व 7 में हो रहे मतदान का निरीक्षण किया तथा लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव फतेहगढ़ के बूथ नंबर 6 पर पहुंचकर हो रहे मतदान का निरीक्षण किया तथा लोगों को शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर ये अधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर तहसीलदार नीलोखेड़ी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी निसिंग व संपर्क अधिकारी कुलवीर मलिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : अपहरण करने और मारपीट करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

Connect With Us: Twitter