गुरदासपुर : जनरल कैटागरी वेलफेयर फेडरेशन ने मांगों पर की विचार चर्चा

0
285
meeting
meeting
गगन बावा, गुरदासपुर :
जनरल कैटागरी वेलफेयर फेडरेशन जिला गुरदासपुर की बैठक कोविड-19 के केस कम होने के बाद सरकारी हिदायतों को मुख्य रखकर फिश पार्क में हुई। बैठक में जनरल वर्ग को आने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई। इसके अलावा मेट्रो सिटी एक्ट के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई गई। इस दौरान सरकारी मुलाजिमों से संबंधित 85वां संशोधन लागू करने के किए जा रहे प्रयासों को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया कि सरकार अजीत सिंह जंजुआ केस के फैसले का ध्यान रखकर ही कोई फैसला ले। अगर सरकार इस को अनदेखा कर के मुलाजिमों पर अपना फैसला थोपती है तो जनरल वर्ग के मुलाजिम संघर्ष करने के लिए विवश होंगे। इस संघर्ष का सीधा असर आने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी। जनरल कैटेगरी वेलफेयर फेडरेशन की ओर से अपनी मांगों को दोहराते हुए सरकार से जनरल वर्ग भलाई बोर्ड के गठन की मांग रखी गई और कहा गया कि आरक्षण का ढंग जातिवाद से हटाकर गरीब वर्ग के लिए होना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता महासचिव विकास शिंगारी की ओर से की गई। इस मौके पर प्रधान प्रीतम सिंह भट्टी विशेष तौर पर पहुंचे। इसके अलावा इंजीनियर ब्रिज मोहन गुप्ता, सृष्टि पाल महाजन, सतपाल सिंह, धीरज महाजन, प्रीतम सिंह, हरचरण सिंह आदि मौजूद थे।