पिछले 75 सालों के मुकाबले सबसे बेहतर बजट होगा साबित

0
302
General Budget for the year 2023-24
General Budget for the year 2023-24

इशिका ठाकुर,करनाल:
यह केवल बजट नहीं है, बल्कि भविष्य के भारत के अमृत काल का विजन पत्र:- सांसद संजय भाटिया।

सांसद संजय भाटिया ने भारत सरकार के वर्ष 2023-24 के आम बजट की सराहना की और कहा कि यह बजट आम जनता के सर्वांगीण विकास में लाभकारी सिद्ध होगा। सरकार ने बजट में किसान, मध्यम वर्ग, कर्मचारी, व्यापारी सहित हर वर्ग के लोगों का पूरा ध्यान रखा है।

गरीब लोगों को वर्ष 2024 तक मुक्त में अनाज वितरित करने की योजना

सांसद ने कहा कि आम बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के अनुरूप देश को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सार्थक सिद्ध होगा। यह केवल बजट नहीं है, बल्कि भविष्य के भारत के अमृत काल का विजन पत्र भी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए आम बजट में हर वर्ग के लोगों के हितों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए देश में 157 नये मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रावधान किया गया है, इनमें 140 नर्सिंग कॉलेज भी शामिल रहेंगे।सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा बजट में भी काफी बढ़ोतरी की है, इसके अलावा गरीब लोगों को वर्ष 2024 तक मुक्त में अनाज वितरित करने की योजना भी जारी रहेगी ताकि गरीब लोगों लाभ मिलता रहें।

आम बजट आधुनिक भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा:-विधायक हरविन्द्र कल्याण

General Budget for the year 2023-24
General Budget for the year 2023-24

घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट से मध्यम वर्ग तथा किसानों को बहुत बड़ा लाभ पहुंचेगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने सरकार के बजट को आम लोगों के हित का बजट बताया और कहा कि इससे हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। अमृत काल में प्रस्तुत किया गया यह बजट आधुनिक भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।

विधायक ने आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया और यह बजट समावेशी एवं भविष्यवादी है, जिसमें नौकरीपेशा, युवा, महिलाएं और किसान सभी के सशक्तिकरण को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। मोटे अनाज के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट की घोषणा, मत्स्य पालन और बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा या फिर 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के साथ जोड़ने जैसे कई ऐसे निर्णय हैं जो हमारे कृषि व्यवस्था को और भी मजबूत करेंगे।इसके साथ ही इस बजट में अनुसूचित जनजाति के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए उनके लिए विशेष स्कूल खोले जाएंगे।

आम बजट में टैक्स की अदायगी करने वालों को मिली राहत: संजय मदान कर बार एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष

General Budget for the year 2023-24
General Budget for the year 2023-24

इस बजट में जितनी भी राहत निचले वर्ग से लेकर ऊपरी वर्ग के जो सुविधाएं दी हैं उसके अनुसार सभी लोगों का हाथ पकड़ कर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।

संजय मदान ने कहा कि आने वाला भारत का भविष्य 5G होगा। इसके लिए इस बजट में यह प्रावधान किया गया है कि पहले 5जी के लिए जो सॉफ्टवेयर विदेशों से मंगवाने पढ़ते थे अब वह भारत में ही तैयार होंगे। इससे निश्चित तौर पर रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे।

नई टैक्स स्लैब पर बात करते हुए कर बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय मदान ने कहा कि आम बजट में टैक्स की अदायगी करने वालों को राहत पहुंचाते हुए 5 लाख रुपए की लिमिट को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है। यानी कि अब 7 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा इसके साथ ही जिस व्यक्ति की इनकम 7 लाख रुपए से अधिक होगी उसे 3 लाख से 6 लाख तक 5%, 6 से 9 लाख तक 10%, 9 से 12 लाख तक 15% ,12 से 15 लाख तक 20% और 15 लाख से अधिक आय पर 30% टैक्स की अदायगी करनी होगी । संजय मदान ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट पिछले 75 सालों में आने वाले सभी बजट में सबसे बेहतर बजट साबित होगा

ये भी पढ़ें :एंटी नारकोटीक सेल टीम को मिली बड़ी कामयाबी

ये भी पढ़ें :अभी तक कार्ड नहीं बनवाने वाले लाभार्थियों को फोन पर दें चिरायु कार्ड की सूचना – उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook