Modi 3.0 Govt General Budget, (आज समाज), नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई नवेली सरकार द्वारा जुलाई में पेश किया जाने वाला बजट केंद्रीय कर्मचारियों के लिए किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होने जा रहा है। इसकी चर्चा भी तेजी से चल रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले सप्ताह पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा के चुनाव में भी एनडीए के समर्थन से नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के पीएम बन गए हैं।
डीए में हो सकता है 4 फीसदी का इजाफा, बढ़ेगी बेसिक सैलरी
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है, जो किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होनी तय मानी जा रही है। हालांकि, सरकार की तरफ से डीए बढ़ाने की तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा गया है। मीडिया में यह बड़ा दावा किया जा रहा है।
जानिए मौजूदा समय में कितना है डीए
डीए में 4 फीसदी वृद्धि के साथ यह बढ़कर 54 प्रतिशत हो जाएगा। वर्तमान में केंद्रीय कर्मियों को 50 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा है। अगर डीए बढ़ाया गया और आपकी सैलरी 40 हजार रुपए है तो 4 फीसदी डीए के हिसाब 16,000 रुपए महीना बढ़ोतरी होगी। सालाना 19,200 रुपए का इजाफा किया जाना निर्धारित माना जा रहा है।
फिटमेंट फैक्टर में भी तगड़ा इजाफा कर सकती है सरकार
डीए बढ़ोतरी के अलावा मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर में भी तगड़ा इजाफा कर सकती है। यह भी बड़ी सौगात होगी। माना जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.0 गुना किया जा सकता है। हालांकि, वर्तमान समय में कर्मचारियों को 2.60 गुना फिटमेंट फैक्टर का लाभ मिल रहा है। अगर अब फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की गई तो फिर सैलरी में बेहतर इजाफा होगा।