General Bipin Rawat will become country’s first CDS: जनरल बिपिन रावत बनेंगे देश के पहले सीडीएस

0
234

नई दिल्ली। लंबे समय की ऊहापोह के बाद आखिरकार नए सीडीएस का एलान कर दिया गया। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस बनाए गए हैं। देश के पहले चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ के रूप में केंद्र सरकार ने सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को पद पर आसीन किया है। केंद्र सरकार ने रविवार को ही सीडीएस के पद के लिए उम्र की सीमा बढ़ाई है। बता दें कि फिलहाल जनरल बिपिन रावत थल सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह 31 दिसंबर को सेनाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर मनोज मुकुंद नरवाणे नए सेनाध्यक्ष का पद संभालेंगे।