- लिंग संवेदीकरण का उद्देश्य एक अधिक समान और न्यायपूर्ण समाज बनाना है : अधिवक्ता एसएस सुरेडिया
Aaj Samaj (आज समाज), Gender Sensitization , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुजरवास में प्राचार्य डा. भारत भूषण की अध्यक्षता में नालसा स्कीम के तहत लिंग संवेदीकरण पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एसएस सुरेडिया ने कहा कि लिंग संवेदीकरण का उद्देश्य एक अधिक समान और न्यायपूर्ण समाज बनाना है जहां व्यक्तियों के साथ उनके लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है। लिंग संवेदीकरण का लक्ष्य लैंगिक समानता में मुद्दों का समाधान करना और प्रतिभागियों को समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार एवं भारतीय ध्वज संहिता विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अरविंद के अलावा समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण