Aaj Samaj (आज समाज),Geeta PG Degree College Panipat,पानीपत : गीता पीजी डिग्री कॉलेज शेरा में सभी प्रथम वर्ष के नए छात्रों के लिए एक “एक्सपर्ट टॉक ऑन एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस” का आयोजन किया गया। इसमें  प्रिंसिपल डॉक्टर ममता शर्मा, डायरेक्टर मिस्टर राकेश कौशिक, मुख्य अतिथि/स्पीकर डॉक्टर अनिल कुमार दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी से, डॉक्टर सपना रागव दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी से और मंच संचालक प्रिंस विर्क सहेयक प्रोफेसर मौजूद रहे। इसका उद्देश्य छात्रों को उनके विकास के लिए कॉलेज द्वारा उनको एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में जागरूक करना, उनको एंटरप्रेन्योर के बारे में बताया, कैसे अच्छे एंटरप्रेन्योर बने और कैसे जॉब लेने वाले के बजाए जॉब देने वाले बने। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने मां सरस्वती की पूजा से की ओर इसके बाद, हमारे मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल कुमार सहायक प्रोफेसर और डॉक्टर सपना रागव सहायक प्रोफेसर का डाक्टर ममता शर्मा और डायरेक्टर राकेश कौशिक द्वारा गुलदस्ते के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यक्रम के संयोजक/मंच संचालक सहायक प्रोफेसर प्रिंस ने मुख्य अतिथि और नए छात्रों का स्वागत किया।