Geeta Manishi Swami Gyananand Ji Maharaj : गीता मनीषी महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज हुए शोभा यात्रा में शामिल

0
163
Geeta Manishi Swami Gyananand Ji Maharaj
Aaj Samaj (आज समाज),Geeta Manishi Swami Gyananand Ji Maharaj, पानीपत : वीरवार को पानीपत शहर श्रीमद्भगवत गीता के रंग में रंगा नजर आया। गीता महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में वीरवार को दो स्थानों से शोभा यात्रा शुरू हुई और इंसार बाजार में आकर मिली और आगे श्री देवी मन्दिर में जाकर शोभा यात्रा का समापन हुआ। गीता मनीषी महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज की अगुवाई में निकली शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में भाग लिया। इतना ही नहीं 25 अलग-अलग विद्यालयों से विद्यार्थियों ने शोभा यात्रा में शिरकत कर शोभा यात्रा को चार चांद लगाए। शोभा यात्रा में पूज्य महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज ने पैदल भाग लिया। शोभा यात्रा के प्रारम्भ से पूर्व हैदराबादी रामलीला ग्राउण्ड में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं हजारों की संख्या में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गीता में सबसे बड़ा संदेश कर्मयोग का है। इसलिए हम सबको कर्मयोगी बनना चाहिए और हम सबको अपने गुरूजनों के संदेश का पालन करना चाहिए, यही हमारे जीवन की सफलता का मूल मंत्र है।
Geeta Manishi Swami Gyananand Ji Maharaj

स्कूली बच्चों ने भाग लेकर इस शोभा यात्रा को और भक्तिमय बना दिया

शोभा यात्रा में पूज्य महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज ने श्रीमद्भगवत गीता को अपने सिर पर रखकर रथ पर स्थापित किया। शोभा यात्रा हैदराबादी राम लीला ग्राउंड, सनोली रोड से शुरू हुई और बाजार से होती हुई इंसार चौक तक पंहुची। दूसरी यात्रा मुलतान भवन मॉडल टाउन से चलकर इन्सार बाजार पहुंची और वहां से देवी मन्दिर तक पहुंची। शोभा यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ लोग थिरकते नजर आए। स्कूली बच्चों ने भाग लेकर इस शोभा यात्रा को और भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, नगर निगम पार्षद लोकेश नांगरू, सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया, कंवर रवींद्र सैनी, विकास गोयल समाजसेवी सूरज दूरेजा, राजू शर्मा, पार्षद रविन्द्र भाटिया, रमेश माटा, सूनील ग्रोवर, विमल बंसल, अनील मदान, विकास गोयल आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook