Geeta Mahotsav : कुरूक्षेत्र में 17 से 24 दिसंबर तक मनाया जायेगा गीता महोत्सव: राजेश खुल्लर

0
110
  • जिला स्तर पर गीता महोत्सव 22, 23 व 24 दिसंबर को होंगे कार्यक्रम: उपायुक्त

Aaj Samaj (आज समाज),Geeta Mahotsav,पानीपत :  मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने शनिवार को वर्चऊल माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों के साथ बैठक करके सभी जिलों में गीता महोत्सव को उत्साह पूर्वक मनाने व निर्धारित शेड्यूल अनुसार कार्यक्रम करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव का आयोजन कुरूक्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 से 24 दिसंबर तक उत्साह व उमंग के साथ किया जायेगा। राजेश खुल्लर ने गीता महोत्सव को सफलता पूर्वक कराने को लेकर जिला उपायुक्त को कहा कि वे इसमें धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लें सकते हैं।

उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में गीता महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है। सभी अधिकारियो को इसके लिए सूचित किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि गीता महोत्सव का यह कार्यक्रम 22, 23 व 24 दिसंबर को तीन दिन जिले में आयोजित किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि इन तीन दिनों में एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व दूसरे व तीसरे दिन दीप महोत्सव व शौभा यात्रा निकाली जायेगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा, एसडीएम मनदीप कुमार, पुलिस उप अधीक्षक धर्मवीर खर्ब, डीडीए आदित्य डबास आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

यह भी पढ़ें  : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Connect With Us: Twitter Facebook