जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

0
287
Geeta Mahotsav program organized at district headquarters
Geeta Mahotsav program organized at district headquarters

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राज्य स्तरीय सम्मेलन गीता महोत्सव पर जिला मुख्यालय पर आयोजित चार दिवसीय प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा छोटी बच्ची पीहू की परफॉर्मेंस को सभी ने सराहा। यह प्रोग्राम जिला प्रशासन जिला उपायुक्त डॉ. जे.के. आभीर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला की सभी संस्थाओं ने भाग लिया। सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों, आयोजकों, उपस्थित मेहमानों एवं उपस्थितजनों ने पीहू एवं सूरज स्कूल बलाना की बहुत सराहना की। स्कूल चेयरमैन विजय यादव टुमना ने इस सफलता को सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की मेहनत बताया और ये आश्वासित किया की भविष्य में भी इसी प्रकार से स्कूल और जिला का नाम रोशन करते रहेंगे।

गीता एक ग्रंथ ही नहीं बल्कि बेहतर जीवन जीने का सिद्धांत भी है : डॉ. एस.एस. यादव

स्कूल प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने इस सफलता को स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ सेलिब्रेट किया और आने वाले समय में विधार्थियो को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गीता एक ग्रंथ ही नहीं बल्कि बेहतर जीवन जीने का सिद्धांत भी है। श्रीमद्भागवत गीता का भारतीय संस्कृति, धर्म एवं दर्शन पर गहरा प्रभाव रहा है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आज गीता के संदेशों को अपने जीवन में अपनाकर एक बेहतर समाज का निर्माण करना होगा। उन्होंने बताया कि गीता हमें कर्म करने की शिक्षा देती है। गीता का सार हर वर्ग, आयु के लोगों के लिए प्रासंगिक है।

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

ये भी पढ़ें : घर में घुसकर तोड़ फोड़ करने, पैसे छीनने और हवाई फायर करने के मामले में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook