Geeta Mahotsav Kurukshetra : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत ले सकते हैं ऑनलाइन गीता प्रश्नमाला में भाग

0
186
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव
  • आगामी 6 दिसंबर तक होगा प्रतियोगिता का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Geeta Mahotsav Kurukshetra, मनोज वर्मा, कैथल: डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर आम नागरिकों व विद्यार्थियों के लिए आगामी 6 दिसंबर तक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता (गीता प्रश्न माला) का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। हरियाणा, आसाम सहित अन्य प्रदेश के नागरिक और विद्यार्थी igmquiz.in पर पंजीकरण कराकर प्रतियोगिता में भागीदार बन सकते हैं।

पंजीकरण के समय जो ओटीपी आएगा वही आपका पासवर्ड रहेगा तथा आपका फोन नंबर लॉगिन आईडी रहेगा। गीता प्रश्न माला का शुभारंभ गत 26 नवंबर से चुका है। इसके तहत प्रतिदिन गीता, महाभारत, 48 कोस तीर्थ से संबंधित 5 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतिभागियों को प्रश्न के ऑनलाइन जवाब देने होंगे। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को नकद इनाम देकर पुरस्कृत व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिताएं सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आयोजित की जा रही है। जो भी आमजन व विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है वे सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना अवश्य सुनिश्चित करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आमजन व विद्यार्थी ना केवल अपने ज्ञान में वृद्धि का अवसर पाएंगे, बल्कि उनके जीवन की बहुत सी समस्याओं का समाधान भी होगा। आमजन व विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें और अपने सभी मित्रों, धर्म प्रेमियों का भी रजिस्ट्रेशन करवाएं। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर नगद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र भी विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें  : Natural Disaster : एनडीआरएफ ने दरवाजा काटकर घायलों को निकाला बाहर

यह भी पढ़ें  : CIA One Team ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook