Geeta Mahotsav Begins With Havan Yagya : हवन यज्ञ के साथ गीता महोत्सव का आगाज़

0
206
Geeta Mahotsav begins with Havan Yagya
Aaj Samaj (आज समाज),Geeta Mahotsav begins with Havan Yagya, पानीपत : अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के अंतर्गत पानीपत का जिला स्तरीय दो दिवसीय गीता महोत्सव का शुक्रवार को प्रात: हवन यज्ञ के साथ विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा ने अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा एवं विभिन्न अधिकारियों के साथ यज्ञ में आहुति डाली।

हरपाल ढांडा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गीता हमें कर्म करना सिखाती है। इंसान अच्छा काम करेगा तो उसे फल भी अच्छा ही मिलेगा। आज इंसान को गीता में बताए गए मार्ग पर चलने की और उनसे शिक्षा लेने की जरूरत है। जो गीता के संदेश पर अपना जीवनयापन करता है वो हमेशा सफल होता है। आज सम्पूर्ण हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारत व पूरे विश्व में किसी न किसी रूप से गीता महोत्सव मनाया रहे है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु होगा। उन्होंने इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा अच्छा  आयोजन किए जाने पर उनकी प्रशंसा भी की। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, एमडी शुगर मिल जगदीप, डीईओ कुलदीप दहिया सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook