- अटेली के विधायक सीताराम यादव करेंगे प्रदर्शनी का शुभारंभ
- नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव होंगे सेमिनार में मुख्य अतिथि
- 23 को सांस्कृतिक संध्या एवं पारितोषिक वितरण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव होंगे मुख्य अतिथि
Aaj Samaj (आज समाज), Geeta Mahotsav , नीरज कौशिक, नारनौल :
हर बार की तरह इस बार भी नारनौल आईटीआई में 22 व 23 दिसंबर को अध्यात्म, संस्कृति, ज्ञान, कला एवं मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि 22 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे आईटीआई मैदान में श्रीमद् भागवत गीता पूजन एवं हवन होगा। इसमें जीओ गीता का सहयोग मिलेगा। इसके बाद 10:15 पर अटेली के विधायक सीताराम यादव प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। लगभग 11.15 बजे नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को चामुंडा देवी मंदिर में 9:15 बजे हवन यज्ञ होगा। इसके बाद ठीक 11:00 बजे वैश्विक गीता पाठ होगा जिसमे जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के बच्चे ऑनलाइन माध्यम से एक साथ गीता पाठ करेंगे। दोपहर 12:15 पर शोभायात्रा चामुंडा देवी मंदिर से शुरु होगी और ठीक 2.30 बजे आईटीआई मैदान में पहुंचेगी।
उपायुक्त ने बताया कि 23 दिसंबर को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव दोपहर बाद 3:00 बजे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। शाम 6:00 बजे दीपदान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
मोटे अनाज से बने व्यंजन चखने का मिलेगा मौका
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला के नागरिकों को मोटे अनाज से बने व्यंजन चखने को मिलेंगे। नागरिकों को बाजरा सहित अन्य मोटे अनाज के व्यंजन खरीदने का मौका मिलेगा। जिला की विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कई फूड स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें बाजरे के लड्डू, नमकीन तथा अन्य व्यंजन मिलेंगे।
बच्चे मुफ्त में झूल सकेंगे मिक्की माउस झूला
इस बार का शुक्रवार व शनिवार जिला के बच्चों के लिए बहुत ही मनोरंजक होने वाला है। गीता महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन की ओर से बच्चों के मनोरंजन का भी खूब ख्याल रखा गया है। बच्चों के लिए इस बार भी मिक्की माउस झूला लगाया गया है जो पूरी तरह से फ्री रहेगा। यह झूला दिन भर बच्चों के लिए खुला रहेगा।
हाथ से बने कई तरह के उत्पाद खरीदने का मिलेगा मौका
गीता महोत्सव के दौरान आईटीआई मैदान में लगी प्रदर्शनी में नागरिकों को हस्तकला के कई नमूने देखने को मिलेंगे। इसमें लोगों को हाथ से बने हुए कई तरह के उत्पाद खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें ज्वैलरी, पेंटिंग, खादी से बने कपड़े, चूनरी आदि खरीदने का अवसर मिलेगा।
डीसी महेंद्रगढ़ यूट्यूब पर भी किया जाएगा कार्यक्रम का प्रसारण
गीता महोत्सव के लिए जो नागरिक आईटीआई मैदान में नहीं पहुंच सकते उनके लिए भी जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है। इसके लिए एनआईसी के कर्मचारीयों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम का प्रसारण डीसी महेंद्रगढ़ यूट्यूब पर किया जाएगा।
गीता महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बनाए जाएंगे लर्निंग लाइसेंस
एसडीएम कार्यालय की ओर से गीता महोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्टाल लगाकर मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस बनाए जाएंगे । लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदनकर्ता 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, दो स्थाई पते का आईडी प्रूफ, ब्लड ग्रुप टैस्ट की रिपोर्ट तथा जिला रेडक्रॉस समिति नारनौल द्वारा जारी एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की फोटो प्रति साथ लेकर आएं।
ये विभाग लगाएंगे स्टाल
1. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र
2. महिला एवं बाल विकास विभाग
3.महिला विकास निगम
4.पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग
5. जिला ग्रामीण विकास एजेंसी
6. जिला अक्षय ऊर्जा विभाग
7. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेवाएं
8.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
9. स्वास्थ्य विभाग
10. आयुष विभाग
11. शिक्षा विभाग
12. बागवानी विभाग
13. जिला रेडक्रॉस समिति
14. National Informatics Centre (NIC)
15. पुलिस विभाग
16. Richa’s craft- handmade jewellery and home decor product
17. डाक विभाग
18. सेवा विभाग
19.नागरिक संसाधन सूचना विभाग
20. एकता शर्मा पेंटिंग
21.पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान
22. जिला उद्योग केंद्र
23. हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
24. रोटरी रसोई
25. नेकी की दीवार