मनोज वर्मा, कैथल:
- भाई उदय सिंह किला परिसर पर तीनों दिन प्रदर्शनी का होगा आयोजन
- तीर्थों पर मनाया जाएगा दीपोत्सव
आगामी 2 से 4 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव भव्य और गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। भाई उदय सिंह किला परिसर में हवन यज्ञ से गीता महोत्सव की शुरूआत की जाएगी और इसी दिन प्रदर्शनी का उद्घाटन भी होगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं, परियोजनाओं संबंधित विषयों को लेकर स्टॉल लगाए जाएंगे।
इसके अलावा समाज सेवी संस्थाएं भी अध्यात्मिक और पौराणिक दृष्टिकोण से सहयोग करेंगी। जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने कहा कि भाई उदय सिंह किला परिसर में जिला स्तरीय गीता जयंती कार्यक्रम पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा। अतिरिक्त उपायुक्त, सीईओ डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी, उप निदेशक कृषि, सिविल सर्जन, आयुष विभाग, जिला रैडक्रॉस सोसायटी, जन स्वास्थ्य विभाग, नीलम युनिवर्सिटी, आईटीआई, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आरएसओ, पंजाब नेशनल बैंक, शुगर मिल, हैफेड, खेल विभाग, होर्टिकल्चर विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली बोर्ड, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी आदि द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
तीर्थों पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई हैं, उनका दृढ़ता से पालन करें और कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए। कार्यक्रम स्थल पर शौचालयों की समुचित व्यवस्था हो। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस विभाग निर्धारित रूट अनुसार सही व्यवस्था बनाए तथा आरएसओ का भी सहयोग लें। लोक निर्माण विभाग शहर की मुख्य सडक़ों को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी 48 कोस की परिधि में स्थित तीर्थों पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से करवाया जाए।
- 2 दिसंबर हवन यज्ञ, तीनों दिन चलने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन, सुबह 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5 बजे।
- 3 दिसंबर गीता जयंती महोत्सव विषय पर संगोष्ठी दोपहर 3 बजे से सायं 4 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5 बजे
- 4 दिसंबर ग्लोबल चैंटिंग11:45 बजे। शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे पुरस्कार वितरण समारोह सायं 5 बजे ।
शोभा यात्रा का यह रहेगा रूट प्लान
शोभा यात्रा का शुभारंभ माता गेट से किया जाएगा। इसके बाद यह यात्रा सीवन गेट, डोगरा गेट, प्रताप गेट, चंदाना गेट, भगत सिंह चौक, छात्रावास रोड, पेहवा चौक के बाद कैथल भाई उदय सिंह किला पर पहुंचेगी। इस यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली जांएगी।
ये भी पढ़े: राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने लव जिहाद के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन