Geeta Jayanti Mahotsav : 22 व 23 दिसंबर से स्थानीय भाई उदय सिंह किला परिसर में शुरू होगा गीता जयंती महोत्सव

0
108
अधिकारियों के साथ भाजपा नेता कैलाश भगत।
अधिकारियों के साथ भाजपा नेता कैलाश भगत।
  • भाजपा नेता व हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत भी रहे मौजूद

Aaj Samaj (आज समाज), Geeta Jayanti Mahotsav, मनोज वर्मा, कैथल:
एडीसी सुशील कुमार ने कहा कि 22 व 23 दिसंबर को स्थानीय भाईय उदय सिंह किला परिसर में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं पूर्व की भांति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मौके पर ही परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के साथ-साथ अन्य योजनाओं की स्कीमों को प्रदर्शित किया जाएगा। एडीसी सुशील कुमार लघु सचिवालय स्थित सभागार में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में बैठक ले रहे थे।

इस मौके पर उनके साथ हैफेड के चेयरमैन एवं समाजसेवी कैलाश भगत भी मौजूद रहे। एडीसी सुशील कुमार ने कहा कि शहर में गीता जयंती महोत्सव में शानदार शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों की विकासात्मक व सामाजिक मुद्धों पर शामिल होंगी। यह यात्रा माता गेट से शुरू होकर सीवन गेट, डोगरा गेट, प्रताप गेट, चंदाना गेट, भगत सिंह, छात्रावास रोड, पुराना बस स्टैंड, पेहवा चौक होते हुए भाई उदय सिंह किला परिसर समारोह स्थल पर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उन पर पूरी गंभीरता से समयबद्ध कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें।

हैफेड के चेयरमैन एवं समाजसेवी कैलाश भगत ने कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में शहर की सभी संस्थाएं सदा ही अपना पूरा सहयोग देती रही है। इस बार भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न संस्थाएं आगे आकर कार्य करेगी। कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ जहां से भी शोभा यात्रा निकलेगी, विभिन्न स्थानों पर संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार, प्रसाद की व्यवस्था तथा फूलों की वर्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गीता हमारा महान ग्रंथ है, जिसकी प्रासंगिता को विश्व भर ने माना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सदैव अपने साथ गीता रखते हैं, बीते दिन विधानसभा सत्र के दौरान भी उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए गीता की कसम खाई थी, जोकि एक अनूठा उदाहरण है।

इस मौके पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, बीरबल दलाल, दिनेश पाठक, सुषम कपूर, सुभाष नारंग, सुरेंद्र गर्ग बिट्टू, टेक चंद, राजू डोहर, राजकुमार मुखिजा, विक्की गोयल, अशोक बंसल, सोमदत कौशिक, सुभाष कथुरिया, सतपाल गुप्ता, सोनू वर्मा, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Reliance Jio’s 4G Network : आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बजेगी मोबाइल की घंटी, कुटी गांव पहुंचा जियो मोबाइल नेटवर्क

यह भी पढ़ें  : Chief Minister Marriage Shagun Scheme : पात्र आवेदक शादी के पंजीकरण करवाने के बाद जल्द करें आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook