Geeta Jayanti Mahotsav : 22 व 23 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव : डॉ. वैशाली शर्मा

0
128
Geeta Jayanti Mahotsav
Geeta Jayanti Mahotsav

Aaj Samaj (आज समाज), Geeta Jayanti Mahotsav, प्रवीण वालिया, करनाल,15 दिसंबर:
अतिरिक्त उपायुक्त एवं गीता जयंती महोत्सव की जिला नोडल अधिकारी डॉ. वैशाली शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला में 22 व 23 दिसंबर को डॉ. मंगल सैन ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला में गीता जयंती महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाए, अभी से इसकी तैयारियों में जुट जाए और समय रहते अपने-अपने विभाग से संबंधित बेहतरीन तरीके से प्रबंधन व्यवस्था करें।

डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि गीता पूरे विश्व की धरोहर है, इसकी जन्म स्थली हरियाणा है। गीता एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक हिन्दू ग्रंथ है। गीता जीवन जीने का एक कला है, इसमें मनुष्य को कर्म करने का संदेश दिया गया है। इसलिए आम आदमी को गीता के इस संदेश को आत्मसात करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि गीता जयंती महोत्सव में सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं का सहयोग लें और ज्यादा से ज्यादा लोगों व स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम गीता महोत्सव से जुड़े होने चाहिए और उनकी गुणवत्ता बनाए रखें। ज्यादा से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर सुंदर व मनमोहक शोभा यात्रा निकाली जाए। उन्होंने कहा कि महाभारत प्रसंग से जुड़े 48 कोस की परिधि में जिला के सभी तीर्थों पर गीता महोत्सव कार्यक्रम ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित करवाए जाएं। गीता जयंती महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने गीता जयंती महोत्सव के दौरान लगाई जाने वाली विशाल प्रदर्शनी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टाल को समय पर लगाना सुनिश्चित करें तथा साज सज्जा भव्य ढंग से की जाए। उन्होंने समारोह स्थल पर साफ-सफाई करवाने के लिए नगर निगम के डीएमसी की जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने शोभा यात्रा के लिए एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, श्लोक उच्चारण व्यवस्था के लिए नगराधीश अमन कुमार, प्रदर्शनी के लिए घरौंडा एसडीएम अतिदि तथा तीर्थों पर दीप दान करवाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार को सौंपी गई है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर इंटरनेट व्यवस्था के लिए डीआईओ महिपाल सीकरी तथा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार व निमंत्रण कार्ड भिजवाने की जिम्मेदारी जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी मनोज कौशिक की रहेगी।

बैठक में एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, इन्द्री के एसडीएम अशोक कुमार, नगराधीश अमन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 15 Dec 2023: इन राशिवालों को आज उम्मीद के मुताबिक नहीं मिलेगा लाभ, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook