Aaj Samaj (आज समाज),Geeta Jayanti Celebration, पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव को लेकर सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला में 22 व 23 दिसम्बर को गीता महोत्सव आर्य कॉलेज खेल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में गीता महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभी से इसकी तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि समय रहते अपने-अपने विभागों से संबंधित बेहतरीन तरीके से प्रबंधन और व्यवस्था करें। उपायुक्त ने कहा कि गीता किसी के द्वारा लिखी हुई पुस्तक नहीं है। यह स्वयं भगवान के मुख से निकला हुआ उपदेश है। जब भी कोई इंसान डिप्रेशन में हो तो उसे गीता का अध्ययन करना चाहिए उससे उसे आत्मबल मिलेगा और उसके मन को शांति मिलेगी।
गीता के संदेश को आत्मसात करना चाहिए
उपायुक्त ने कहा कि गीता पूरे विश्व की धरोहर है। यह हमारा सौभाग्य है कि श्रीमद्भगवद गीता को जन्मस्थली हरियाणा प्रदेश ही है। गीता एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्रंथ है, इसमें मनुष्य को कर्म करने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को भी गीता के संदेश को आत्मसात करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देनी चाहिए। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में गीता जयंती महोत्सव को लेकर स्थानीय सामाजिक व शिक्षण संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं का सहयोग लेकर सुंदर व मनमोहक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, शुगर मिल के एमडी जगदीप सिंह, एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह, समालखा एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया सहित सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल
यह भी पढ़ें : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक