Aaj Samaj (आज समाज), Geeta Jayanti 22nd December, मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गीता जयंती महोत्सव का आगाज 22 दिसंबर को हवन यज्ञ से होगा, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में विधायक लीला राम शिरकत करेंगे। इसके बाद प्रदर्शनी का शुभारंभ भी होगा। महोत्सव की श्रृंखला में 23 दिसंबर को सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से माता गेट से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इसके साथ-साथ 22 व 23 दिसंबर को सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि भाई उदय सिंह किला परिसर में 22 दिसंबर को ही सायं 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग करेंगी। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे महोत्सव स्थल पर स्कूली बच्चों द्वारा अष्टाध्याय श्लोकोच्चारण होगा। दोपहर 2 बजे माता गेट से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, इस शोभा यात्रा को हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह शोभा यात्रा माता गेट से शुरू होकर सीवन गेट, डोगरा गेट, प्रताप गेट, चंदाना गेट, भगत सिंह, छात्रावास रोड, पुराना बस स्टैंड, पेहवा चौक होते हुए भाई उदय सिंह किला परिसर समारोह स्थल पर संपन्न होगी।

इसी दिन विद्क्यार तीर्थ पर सायं साढ़े 4 बजे दीपोत्सव व संध्या आरती का आयोजन होगा। सायं को 5 बजे महोत्सव स्थल पर सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें विधायक ईश्वर सिंह बतौर मुख्यातिथि तथा बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। डीसी ने सभी जिलावासियों से आह्वान किया है कि सभी इस गीता जयंती महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लें। गीता का सार हम सबके लिए बड़ा महत्वपूर्ण है। गीता हमें जीने का ढंग सिखाती है। हम सभी को गीता के श्लोकों को आत्मसात करना चाहिए।