GD Goenka Public School : नन्हे गोयंका ने ‘ग्रीन डे’ मनाते हुए समझा रंगों का महत्व

0
303
GD Goenka Public School
GD Goenka Public School
Aaj Samaj (आज समाज),GD Goenka Public School,पानीपत: स्थानीय जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए ग्रीन डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी और अध्यापक हरे रंग की पोशाक पहनकर विद्यालय में आए। बच्चे हरे रंग के फल और सब्जियां लेकर आए। गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को छाते, गुब्बारे, पत्ते, घास आदि के माध्यम से हरे रंग की पहचान करवाई और अंगूर, पेड़, सब्जियों में हरा रंग भरने की गतिविधि में खूब आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने कहा कि बच्चे खेल गतिविधियों के द्वारा जल्दी सीखते हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि हरा रंग हरियाली व खुशहाली का प्रतीक है जो हमें पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने भी बच्चों को अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में अध्यापिका सीमा नागपाल, प्रभ कौर, गुंजन और इंदु भी उपस्थित रही।