GB WhatsApp Download
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
GB WhatsApp Download : आजकल GB WhatsApp की काफी चर्चा हो रही है और काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। क्या कभी आपने भी GB WhatsApp के बारे में सुना है या उसका यूज़ कर रहे है? अगर नहीं, तो बहुत अच्छा है। और अगर हां, तो क्या आप जानते हैं कि यह कितना खतरनाक है? अगर गलती से भी आपने इसे डाउनलोड कर लिया है तो हम सलाह देंगे कि आप इसे तुरंत डिलीट कर दें।
यह व्हाट्सएप का ही एक क्लोन ऐप है, जिसका उपयोग कई लोग अधिक फीचर्स के लिए करते हैं। इसमें आपको कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं जो नार्मल व्हाट्सप्प में नहीं हैं। आपको बता दें यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है इस लिए इसमें आपकी सिक्योरिटी का सबसे ज्यादा रिस्क है। फिर भी लोग यह सब जानते हुए इसका इस्तेमाल करते हैं।
अकाउंट हो सकता है परमानेंट बैन
व्हाट्सएप केवल तभी अस्थायी या स्थायी रूप से किसी अकाउंट पर बैन लगाता है जब यूजर मैसेजिंग ऐप की नीतियों का उल्लंघन करता पाया जाता है। कई बार मैसेजिंग ऐप के जरिए लोग गलत चीज़ो को परमोटे करते हैं जिसके कारण उनका अकाउंट परमानेंट बन हो जाता है। यदि आप नहीं चाहते की आपका अकाउंट बैन हो तो आप हमेशा प्ले स्टोर पर उपलब्ध एप्प को ही यूज करें।
GB WhatsApp Download
READ ALSO : व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक शेयर कैसे करें जानिए Share WhatsApp Status On Facebook
Connect With Us : Twitter Facebook