- बंधकों के परिवारों ने जश्न मनाया
Israel-Hamas War, (आज समाज), यरुशलम: इजराइल और हमास एक समझौते पर सहमत हुए हैं और इसके अनुसार बीते 15 महीने से गाजा पट्टी में जारी जंग खत्म होने की उम्मीद जगी है। मध्यस्थ कतर और अमेरिका ने कहा है कि 15 महीने के युद्ध के बाद इजरायल और हमास ने गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर सहमति जताई है। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने बताया कि इजरायली कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह समझौता रविवार को लागू होगा। कई फ्लस्तीनियों और इजरायली बंधकों के परिवारों ने समझौते की सूचना का जश्न मनाया है। हालांकि ताजा रिपोर्टों के अनुसार गाजा में जमीन पर युद्ध में फिलहाल कोई कमी नहीं आई है।
समझौते के अंतिम विवरण पर काम जारी : नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि समझौते के अंतिम विवरण पर अभी भी काम चल रहा है। उन्होंने बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए निवर्तमान अमेरिकी राष्टÑपति जो बाइडेन का धन्यवाद किया है। बता दें कि मई-2024 में भी बाइडेन ने दोनों पक्षों के बीच सहमति को लेकर प्रस्ताव पेश किया था जिसे हमास और इजराइल दोनों ने अस्वीकार कर दिया था। यही वही सौदा है जिस पर अब डोनाल्ड ट्रंप के प्रत्यक्ष हस्तक्षेप के तहत सहमति बनी है।
ट्रंप ने दी है बंधकों को रिहा करने की चेतावनी
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बंधकों की रिहाई की मांग की थी।। हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 से बंधक बनाए गए लोगों में कुछ अमेरिकी नागरिक भी हैं। ट्रंप ने न केवल हमास को प्रतिशोध की धमकी दी थी कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी घेरा था।
समझौते के तहत पहले चरण में यह है योजना
संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में, इजरायली सेना आबादी वाले क्षेत्रों से हट जाएगी। वह दक्षिणी इजरायल की सीमा पर गाजा के एक किलोमीटर से अधिक क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए रखेगी। इजरायल ने फिलाडेल्फी कॉरिडोर और राफा क्रॉसिंग से धीरे-धीरे हटने पर सहमति व्यक्त की है। इससे गाजा के लोग गाजा के उत्तरी और अन्य हिस्सों में अपने घरों में वापस लौट सकेंगे। हालांकि, अधिकांश घर और इमारतें अब या तो ढह गई हैं या रहने लायक नहीं हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सहमति से गाजा के लोगों को बहुत जरूरी मानवीय सहायता, भोजन, टेंट, पीने का पानी और दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मिल सकेंगी।
जानिए दूसरे और तीसरे चरण में क्या बनी है सहमति
हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें 50 साल से अधिक उम्र के नागरिक, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजरायल प्रत्येक नागरिक के लिए अपनी जेल से 30 फ्लस्तीनियों को और प्रत्येक महिला बंधक के लिए 50 फ्लस्तीनियो को रिहा करेगा। यह आदान-प्रदान एक बार में नहीं, बल्कि कई चरणों में होगा, इसलिए पहला चरण 42 दिन में पूरा होगा। उसके बाद दूसरा चरण भी 42 दिन तक चलेगा। डील के विवरण के अनुसार, 84 दिनों तक सभी शत्रुता समाप्त करने की योजना है। तीसरे चरण में गाजा का पुनर्निर्माण भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें : America ने 3 भारतीय परमाणु संस्थाओं से प्रतिबंध हटाया, 20 साल से था बैन