नई दिल्ली। डेंगू से पीड़ित होने की वजह से एचएस प्रणय कम से कम दो टूनार्मेंट में नहीं खेल पाएंगे। प्रणय 17 से 22 सितंबर तक चांगझू में होने वाले चीन ओपन और फिर 24 से 29 सितंबर तक इंचियोन में होने वाले कोरिया ओपन में नहीं खेलेंगे।
इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिये दी।
उन्होंने कहा, ”डेंगू के इलाज के बाद कुछ दिनों के लिए खेल से बाहर रहूंगा। अगले सप्ताह चीन और कोरिया जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहूंगा। उम्मीद है कि अच्छे से स्वास्थ्य होकर जल्द वापसी करूंगा।”