प्रोजेक्ट जीवनजोत से बदली जा रही बच्चों की किस्मत, 19 बच्चों को सरकारी बाल गृहों में दी जा रही है शिक्षा, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं
Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार पिछले तीन साल से प्रदेश के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। यही कारण है की पंजाब में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाआें का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार की ऐसी ही एक योजना है जीवनजोत जिसे प्रदेश सरकार ने उन बच्चों के लिए चलाया है जो बेसहारा होते हंै।
इस संबंधी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के हर बच्चे की देखभाल और समग्र विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाया जा रहा प्रोजेक्ट जीवनजोत जुलाई 2024 से लागू होने के बाद अब तक 268 बच्चों को बचा चुका है।
इस तरह कार्य कर रहा प्रोजेक्ट जीवनजोत
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन बच्चों में से 19 अनाथ बच्चों को सरकारी बाल गृहों में रखकर उन्हें मुफ्त शिक्षा, पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शेष बच्चों को बाल कल्याण समितियों के माध्यम से उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि ह्यप्रोजेक्ट जीवनजोत का मुख्य उद्देश्य भीख मांगने वाले बच्चों को सड़कों से बचाकर उनका पुनर्वास करना और उन्हें समाज के साथ दोबारा जोड़ना है। यह प्रोजेक्ट जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्सों के माध्यम से प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।
परिजनों की करते हैं काउंसलिंग
मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार भीख मांगने वाले बच्चों की देखभाल के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे का समपूर्ण विकास करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यह प्रयास रंगला पंजाब के सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस दौरान बहुत सारे बच्चे ऐसे भी मिलते हैं जिनके परिजन उनको इस कार्य में धकेल देते हैं। ऐसे मामले सामने आने पर प्रदेश सरकार की टीमें बच्चों को बचाने के साथ ही उनके परिजनों की काउंसलिंग भी करती हैं और उनको बच्चों को स्कूलों में दाखिल कराने के लिए उत्साहित करने के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी करती हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News : गेहूं खरीद के लिए पंजाब सरकार ने पूरे किए प्रबंध : कटारूचक्क
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : गैर मानक बीज बेचने वालों पर हो कार्रवाई : कृषि मंत्री