कुर्बानी देकर दिलाई देशवासियों को आजादी: गौरव पाडला

0
288

मनोज वर्मा कैथल:
केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार हिंदी सलाहकार समिति (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रायल) के सदस्य गौरव मित्तल ने कहा कि हजारों सालों के संघर्ष के बाद और हजारों लोगों की कुर्बानी के परिणामस्वरूप ही हमें आजादी मिली है।

अपने घरों पर फहराएं तिरंगा

उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए हर घर तिरंगा महोत्सव में जनमानस देशभक्ति की भावना से जुड़कर स्वयं अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि त्योहारों और पर्वों के साथ-साथ हमें पूरे उत्साह के साथ राष्टÑीय पर्वों को मनाना चाहिए, जिससे कि सभी में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हो। हर घर तिरंगा महोत्सव में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर देश की आन बान शान तिरंगे को पूरे हर्षोल्लास के साथ फहराए। लघु सचिवालय के पास स्थित अपने कार्यालय में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने इस महोत्सव को मनाने का आह्वान किया है और हर घर तिरंगा महोत्सव 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस को जनांदोलन का रूप दें

इस महोत्सव में युवा, सामाजिक, धार्मिक और स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ आमजन को भी अपने घरों में तिरंगा फहराकर इसे जनांदोलन का रूप देना चाहिए। उन्होंने कहा कि घरों के साथ-साथ जितने भी व्यापारिक प्रतिष्ठद्दान, सरकारी भवन व अन्य बिल्डिंग हैं, उन सभी पर देश की शान तिरंगा फहराना चाहिए। सभी राजनीतिक दल भी देश के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए इस महोत्सव में अपनी भागीदारी करें और सभी तिरंगा फहराकर महान शहीदों को नमन करें।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

SHARE
  • TAGS
  • No tags found for this post.