नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गौवंश की सेवा ग्रुप महेंद्रगढ़ के सदस्यों ने एक घायल सांड का उपचार किया। ग्रुप के संचालक गौसवेक प्रमोद बेवल ने बताया कि मोदाश्रम के निकटवर्ती क्षेत्र में एक सांड के घायल होने के बारे में जानकारी मिली । वह सींगों पर गहरा जख्म लिए था।

लोगों ने इसकी सुचना तुरंत गौवंश की सेवा ग्रुप को की

उसके सिंग पर पुराना बंधा रस्सा भी उसके घाव को ओर पीड़ा दे रहा था। लोगों ने इस कड़ाके की ठंड में उसे पीड़ा से कराहते देखा और ग्रुप को सूचित किया। ग्रुप के सदस्यों ने पशु चिकित्सक की राय लेकर उसका उपचार किया ।
इस अवसर पर ग्रुप प्रधान पवन भारद्वाज, मा. शैलेंद्र, सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : आईये जानते हैं कैसे बनाएं स्वादिष्ट डक करी

ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook