Arya College Panipat : आर्य कॉलेज के गौतम ने साइकलिंग प्रतियोगिता में जीते 2 गोल्ड मेडल

0
182
Arya College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat,पानीपत : कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र में आयोजित इंटर कॉलेज साइकलिंग प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के खिलाडी गौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने आज विजेता खिलाडी गौतम का कॉलेज का प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 12 फरवरी को इंटर कॉलेज साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें 18 कॉलेजों के खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के खिलाडी गौतम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 1 किलोमीटर टाईम ट्रेल व 4 किलोमीटर व्यक्तिगत परसूट में गोल्ड मेडल जीत अपने कॉलेज व पानीपत जिले का नाम रोशन किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गत दिनों कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर जोनल बेसबॉल पुरुष चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर पदक जीतकर कॉलेज नाम रोशन किया। उन्होंने इस शानदार अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील पहल, कोच रजनी व अनुप गुलिया को बधाई दी।