- गौतम गंभीर 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके
Gautam Gambhir | Indian Cricket Team | Head Coach | नई दिल्ली। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए कोच के नाम की घोषणा कर दी है। द वॉल राहुल द्रविड़ की जगह अब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं।बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। टी 20 विश्व कप जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। अब गौतम गंभीर 2027 तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे। जिक्रयोग है कि गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता है। इसके साथ ही गंभीर की मेंटॉरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार 2 सीजन के प्लेआफ में पहुंचा था।
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाहर ने ट्वीट कर दी जानकारी
शाह ने पोस्ट में लिखा- ‘मॉडर्न-डे क्रिकेट का विकास तेजी से हुआ है और गंभीर ने इसे बड़े करीब से देखा हैं। गौतम ने अपने करियर में कई कठिनाइयों को पार किया है। उन्होंने अलग-अलग रोल निभाया है। मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल पर्सन हैं। उनका क्लियर विजन, एक्सपीरियंस उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए सक्षम बनाता है।’
टीम इंडिया की कोचिंग करना मेरे लिए गर्व की बात – गंभीर
खुद को हेड कोच बनाए जाने के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘इंडिया मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम इंडिया में वापसी करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, हालांकि कैप अलग होगी, लेकिन मेरा लक्ष्य वही होगा, जो हमेशा से रहा है…हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मैन इन ब्लू के कंधों पर 140 करोड़ भारतीयों के सपने हैं और मैं उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।’
यह भी पढ़ें : National News : कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाएं, मोदी 3.0 सरकार को अस्थिर करने की कोशिश