Gautam flame up over Danish Kaneria dispute: दानिश कनेरिया विवाद को लेकर भड़के गौतम गंभीर

0
257

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट दानिश कनेरिया इन दिनों चर्चा में हैं। पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर कनेरिया को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसके बाद खुद कनेरिया ने भी अपना पक्ष रखा है। अब इस मुद्दे पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर ने भी बयान दिया है। गंभीर ने इस पूरे मामले को शर्मनाक बताया है और साथ ही कहा है कि ये मामला पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाता है।
गंभीर ने कहा, यही पाकिस्तान का असली चेहरा है। हमारे पास मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने 80-90 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। ये पाकिस्तान का सच दिखाता है, उनके पास खिलाड़ी के तौर पर इमरान खान देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन फिर भी उनके देश में खिलाड़ियों को इस तरह की परिस्थिति से गुजरना पड़ता है। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 60 मैच खेले हैं, और ये घटना शर्मनाक है।