इशिका ठाकुर, करनाल :
आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने करनाल के जाट सभा भवन से जिला सचिवालय तक रोषमार्च करते हुए सचिवालय के मुख्य द्वार के बाहर गौतम अडानी का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गौतम अडानी पर लगे महा घोटाले के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच करने की मांग कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांढा की अध्यक्षता में जाट सभा भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठी, नगर पार्षद बलविंदर सिंह विर्क तथा संजीव मेहता आदि की मौजूदगी में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि गौतम अडानी के द्वारा देश व देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है इसके लिए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और इस पूरे मामले की जांच के लिए संयुक्त ससंदीय समिति का गठन किया जाए व संसद में इस मुद्दे पर बहस का समय दिया जाए ताकि गौतम अडानी की कंपनी पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो सके।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द इस मांग पर कोई कार्यवाही न की गई तो आम आदमी पार्टी सरकार व गौतम अडानी के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाएगी व इस घोटाले में सरकार व गौतम अडानी की मिलीभगत को भी उजागर किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांढा ने कहा कि उन्हें लगता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की दोस्ती पूरे देश को ले डूबेगी नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति का साथ दें रहे हैं जिसने देश की जनता का 9 लाख करोड रुपए को शेयर मार्केट के द्वारा हड़पने का काम किया है। गौतम अडानी की कंपनियों पर कोई भी निजी कंपनी पैसा लगाने को तैयार नहीं रहती है ऐसे में देश की एलआईसी तथा एसबीआई आदि ने जनता का पैसा कैसे लगा दिया।
उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के सभी 22 जिलों में प्रदर्शन करते हुए पूरे मामले पर आवाज उठा रही है कि इस पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी गठन करते हुए जांच करवाई जाए। गौतम अडानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
इतनी बड़ी राशि का मतलब होता है कि चाहे वह शिक्षा बजट हो या फिर स्वास्थ्य बजट हो अथवा सुरक्षा बजट क्यों न हो इन सबसे अधिक पैसे का नुकसान अडानी की कंपनियों के द्वारा जनता का हुआ है आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की दोस्ती देश को ले डूबेगी। अनुराग ढांढा ने मौजूदा सरकार जनविरोधी सरकार बताया।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठी, नगर निगम पार्षद बलविंदर सिंह विर्क, असंध के हलका अध्यक्ष अमनदीप सिंह, राजीव गोंदर, बलविंदर चीमा, रामपाल रोड, राजेंद्र कल्याण ,अजीत सिंह, प्रवीण पूनिया, प्रदीप कांबोज, प्रदीप एडवोकेट, संजीव मेहता एडवोकेट , निर्मल स्टोंडी आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें –घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक
यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप