कहा, घरेलु परिचालन मई और अंतरराष्ट्रीय परिचालन जुलाई से होगा शुरू
Gautam Adani (आज समाज), बिजनेस डेस्क : दुनिया के विख्यात उद्योगपति और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर बड़ी घोषणा की है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए गौतम अदाणी ने यह ऐलान किया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस साल जून में शुरू हो जाएगा। यह घोषणा उन्होंने हवाई अड्डे के निर्माण स्थल का दौरा करने के बाद की। इस निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर पहले नागरिक यात्री विमान की सफल परीक्षण लैंडिंग पिछले साल 29 दिसंबर को गई थी। घरेलू परिचालन मई के उत्तरार्ध से शुरू होगा और अंतरराष्ट्रीय परिचालन जुलाई के अंत से शुरू होने की उम्मीद है।
हवाई अड्डे के निर्माण में 74 प्रतिशत अदाणी की हिस्सेदारी
गौरतलब है कि 16,700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा मुंबई महानगर क्षेत्र में शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद दूसरी बड़ी एविएशन सुविधा होगी। इसे एनएमआईएएल (नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) नामक विशेष प्रयोजन वाहन के तहत विकसित किया जा रहा है, जिसमें अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड 74 प्रतिशत और महाराष्ट्र सरकार की सीआईडीसीओ 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
2018 में रखी थी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। अदाणी ने अपने पोस्ट में कहा, यह भारत की एविएशन भविष्य की झलक है। नवी मुंबई एयरपोर्ट दुनिया का एक शीर्ष हवाई अड्डा बनेगा, जो कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को नई गति देगा। यह देश के लिए एक उपहार होगा। उन्होंने अपनी टीम और साझेदारों की सराहना भी की। इससे पहले अदाणी हवाईअड्डे के सीईओ अरुण बंसल ने बताया था कि 17 अप्रैल तक हवाई अड्डे का व्यावसायिक संचालन शुरू होगा। हालांकि, 29 दिसंबर 2024 को पहले ट्रायल लैंडिंग के बाद परियोजना प्रमुख संजय जलान ने नई समयसीमा साझा करते हुए कहा था कि मई के दूसरे हफ्ते से घरेलू उड़ानें और जुलाई के अंत तक अंतरराष्ट्रीय आॅपरेशन शुरू होंगे।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे दोनों कीमती धातुओं के दाम
ये भी पढ़ें : Indusind Bank : इंडसइंड बैंक के शेयरों ने की मजबूत वापसी