Gauravshali Bhart Rally : हमने सरकार बनते ही पहली कलम से धारा 370 हटाइ- राजनाथ सिंह

0
211
गौरवशाली भारत रैली
गौरवशाली भारत रैली
  • शिक्षा मंत्री बोले कांग्रेस ने 10 साल में क्या काम किया एक काम नहीं बता सकते उनके नेता

Aaj Samaj (आज समाज), Gauravshali Bhart Rally, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जगाधरी की अनाज मंडी में हुई गौरवशाली भारत रैली में जहां प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कवर पाल ने कांग्रेस पर जमकर गरजे तो वही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चुटकियों में राहुल गांधी पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने साफ कह दिया कि विपक्ष को सरकार के द्वारा करवाए गए काम रास नहीं आ रहे।

यमुनानगर में पहुंचे थे देश के रक्षा मंत्री कांग्रेस पर जमकर बरसे

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता जहां भी जा रहे वहीं नफरत की बाजार की दुकान बंद कर मोहब्बत की दुकान खोलने की बार बार बात कर रहे हैं लेकिन देश में कहीं भी नफरत नहीं है। इसलिए इन लोगों की नफरत की दुकान चलने वाली नहीं है। वह देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जो वायदे जनता से किए थे वह वादे पूरे कर दिए। धारा 370 हटाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब तक उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं था तब तक काम नहीं कर पाए। जैसे ही उनके पास पूर्ण बहुमत आया तो उन्होंने पहली कलम से धारा 370 हटा दी।

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा की बात करें तो आप देश पूरी तरह से आत्मनिर्भर है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जो देश की रक्षा का सामान बाहर से खरीद रहे हैं कि उन्होंने देश में ही बनाया जाए। इसलिए उन्होंने आप देश में ही टैंक गोले बारूद बनाने शुरू कर दिए। पहले जो सामान आयात होता था अब उसी समान को वह दूसरे देशों में निर्यात करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में ही अमेरिका के साथ उनके एक समझौता हुआ। इसके अलावा जनता को अनेक ऐसी योजनाओं का लाभ देश की सरकार के द्वारा दिया जा रहा है जिसकी जनता को जरूरत है।

गृह मंत्री अनिल विज ने भी कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने भी कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। आज भारतीय जनता पार्टी मजबूत है, इसलिए अभी भेड़ बकरियां पटना में इकट्ठा होकर एक मोर्चा बना रही है। वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका गए और वहां पर देश को अपमानित करने काम करके आए या सभी योजनाबद्ध तरीके से किया गया। उसके बाद देश के प्रधानमंत्री वहां गए और किस प्रकार उनका स्वागत किया गया। यह सबके सामने है। कांग्रेस देश को अपमान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही। शिक्षा मंत्री कवर पाल ने कहा कि उन्होंने अब तक 33 काम करवाए हैं और कांग्रेस अपने 10 साल के राज में कोई 3 काम गिनवा दे। देश में जो भी काम हो रहे हैं वह कांग्रेसी उसका विरोध कर रही है या शेर के बच्चे विरोध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कहा कि 10 साल कांग्रेस ने राज किया और प्रदेश में भेदभाव के विकास कार्य करवाए।

यह भी पढ़ें : Palak Paneer Recipe : रेस्टोरैंट जैसा पालक पनीर घर पर ही बनाये एकदम आसान तरीके से

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 29 June 2023 : मेष राशि के लोगों को लापरवाही के चलते नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका, बाकी पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook